Maternity Pad in Chhattisgarh, India
यह कार्य कैसे प्रारंभ हुआ।

मुझे आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आदिवासी छात्रावास (मेरे गांव) अम्बागढ़ चौकी में Sanitary Napkin निर्माण का कार्य मिला। इस कार्य के दौरान मुझे गांव-गांव जाना पड़ता था। वहाँ जाने के बाद यह वात सामने आयी कि गाँव की महिलायें जव प्रसव के लिए जाती हैं, तब वह प्रसव के पश्चात् गंदे कपड़े का उपयोग करती है।
Sanitary Napkin तो बहुत दूर की बात है साफ कपड़ा भी नसीव नहीं होता। यह चौकाने वाला तथ्य था मेरे लिए और मैंने ठान लिया कि इस दिशा में काम करना है क्योंकि सरकार किशोरियों के लिए sanitary napkin की ओर बहुत ध्यान दे रही थी। परन्तु प्रसूतियों की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। जब मैंने इस कार्य को प्रारंभ किया, मुझे Maternity Pad क्या होता है यह भी मालूम नहीं था। एक गायनाकलाजिस्ट की मदद से पैड कैसा होना चाहिए से कार्य आरंभ किया।
अथक प्रयास एवं बहुत सारे failures से अतंत: (finally) पैड बन ही गया। यह मेरे लिए अत्यंत चुनौती भरा काम था परन्तु हिम्मत नहीं हारी और आज sakhi maternity pad का एक मुकाम है।

Maternity Pad in Chhattisgarh, India
हमारी संस्थापक अमिता कुमार छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं जिन्होंने मैटरनिटी पैड बनाया है।
Maternity Pad in Chhattisgarh, India
हमारा उद्देश्य है कि भारत के सभी गांवों और शहरों में मैटरनिटी पैड उपलब्ध हो।

किस समस्या का समाधान करता है?

प्रसव के दौरान गंदे कपड़े के प्रयोग वहत सी बिमारियों हो जाती हैं।

1)

संक्रमण (infection) - गंदे कपड़े से infection होना आम बात है। लम्बी अवधी तक infection रहने । पर cancer होने की संभावना बढ़ जाती है।

2)

P.I.D. ,मां और शिशु दोनों की मृत्यु का खतरा रहता है।

3)

मां को बुखार या infection रहने के कारण infant baby को feed नहीं करा पाती जिससे छोटे बच्चे की देखभाल नहीं हो पाती। लम्वा चलने वाला infection या बुखार माँ को कमजोर बनाता है।

4)

शरीर कमजोर होने के कारण महिलाएं अपने काम पर नहीं जा पाती है, जिससे परिवार कि आर्थिक परिस्थिति भी चरमरा जाती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए साफ एवं सुरक्षित प्रसव के लिए maternity pad एक milestone है। हर महिला को यह प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

5)

अविकसित देशों में आज भी मां एवं infant babies का स्वास्थ्य एक समस्या है। उपरोक्त (above mention) सभी समस्याओं का समाधान maternity pad है।

मेरा उद्देश्य है कि

भारत के गांव-गांव एवं शहर सभी को यह पैड उपलब्ध कराया जाय । न केवल भारत में, परन्तु अन्य देशों में भी काम करने की इच्छा है। Maternal Health पर काम करने की अपार संभावनाएं हैं। सेहत, शिक्षा और दुलार, हर बेटी का अधिकार ।

6)

संक्रमण : WHO के अनुसार मातृ मृत्यु दर के प्रमुख कारण हैं। यही संक्रमण अन्य बीमारियों को जन्म देता हैं।

7)

प्रोलोंग इन्फेक्शन कैंसर को भी जन्म दे सकता है। PID Pelvic Inflammotry disease की समस्या से कमर दर्द एवं स्वास्थ्य समस्या हो सकती है ।